निर्मल कुमार संपादक

बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया। माह मार्च, 2024 में बकाया राजस्व शत प्रतिशत अर्जित करने के उद्देश्य से राजकीय अवकाश पर जिला परिवहन कार्यालय खुला रहेगा।
जिला परिवहन अधिकारी राजेंद्र मारू ने बताया कि माह मार्च, 2024 में बकाया राजस्व शत प्रतिशत अर्जित करने के उद्देश्य से राजकीय अवकाश के दिनों में कार्यालय खुला रहेगा। उन्होंने बताया कि राजकीय अवकाश के दिनों में कर संग्रहण के साथ-साथ अन्य सभी राजकीय कार्य एवं उनसे सम्बन्धित राजस्व अर्जन कार्य किए जायेंगे। ड्राइविंग टेस्ट के ऑनलाइन आवेदनों में अपॉइटमेंट स्लॉट अप्रैल माह में कार्यक्रम निर्धारित हुआ होगा उनमें स्मार्ट कार्ड की फीस का भुगतान किया जा चुका होगा। ऐसे आवेदनों का निस्तारण मार्च माह में ही करने हेतु 28 व 29, 30 व 31 मार्च (राजकीय अवकाश) को कार्यालयों में ऑन द स्पॉट अपॉइटमेंट संशोधित किये जाने की भी सुविधा प्रदान की जाए जिससे इन आवेदनों में स्मार्ट कार्ड फीस के रिफंड की आवश्यकता नही रहे।