लोकसभा आम चुनाव 2024
डेस्क न्यूज
बाड़मेर@डीपी न्यूज मीडिया। लोकसभा आम चुनाव 2024 हेतु मतदान दल रवानगी स्थल, संग्रहण केन्द्र एवं मतगणना स्थल राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर में राउण्ड द क्लॉक (24×7) नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 हेतु मतदान दल रवानगी स्थल, संग्रहण केन्द्र एवं मतगणना स्थल राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर में राउण्ड द क्लॉक (24×7) नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसके प्रभारी अधिकारी के रूप में नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता पुरखाराम (मो. नं. 9828768030) को नियुक्त किया गया है। यह नियंत्रण कक्ष राजकीय महाविद्यालय के गर्ल्स रूम में संचालित किया जाएगा। जिसके दुरभाष नं 02982-294392 होंगे। यह नियंत्रण कक्ष तीन पारियों में संचालित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यप्रकाश कस्वा कन्ट्रोल रूम के ऑल आवर प्रभारी अधिकारी होंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रकाश कस्वा ने बताया कि नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों एवं कार्मिको की उपस्थिति हेतु उपस्थिति रजिस्टर संधारित किया जाएगा। प्रभारी अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगें कि नियंत्रण कक्ष के लिए नियुक्त किये गये अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित पारी अनुसार पूरे समय अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहेंगे। नियंत्रण कक्ष में प्राप्त होने वाले आदेशों एवं सन्देशों पर कार्यवाही करने हेतु एक पंजिका का संधारण किया जाएगा, जिसमें प्राप्त संदेश एवं उस पर की गई कार्यवाही का इन्द्राज किया जाएगा। उन्होंने निर्देशित किया कि इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता अथवा उदासीनता नहीं बरती जावे। नियंत्रण कक्ष में कार्यरत कार्मिक आगामी पारी वाले कार्मिकों के उपस्थित होने पर समस्त पत्रादि एवं वस्तुस्थिति की रिपोर्ट को सुपुर्द कर नियंत्रण कक्ष छोड़ेंगे।
