बाड़मेर । जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने शुक्रवार को लोकसभा आम चुनाव-2024 को लेकर कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में लोकसभा चुनाव हेतु गठित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारियों, सह प्रभारियों एवं सदस्यों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने लोकसभा आम चुनाव के दौरान विभिन्न प्रकोष्ठों के संचालन के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि सभी अधिकारी आदर्श आचार संहिता की पालना करते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अपने-अपने प्रकोष्ठ से संबंधित कार्यों एवं दायित्वों का निर्वाहन गंभीरतापूर्वक करें। उन्होंने व्यय अनुवीक्षण, मीडिया मॉनिटरिंग, पैड न्यूज, चुनावी गतिविधियों हेतु जरूरी अनुमतियों, मतदान संबंधित रिकॉर्ड संधारण, ईपिक वितरण, निर्वाचन से जुड़े प्रशिक्षण सहित निर्वाचन से सम्बन्धित विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने वोटर हेल्पलाईनप एप, सी-विजिल एप, सुविधा पोर्टल व सक्षम एप में आने वाली शिकायतों एवं अनुमति के संबंध में प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए निर्धारित समयसीमा में जांच एवं अनुमति प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर एएमएफ व ईएमएफ सुविधाएं उपलब्ध करवाने, सुविधा केन्द्र एवं दिव्यांगजनों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने, आदर्श मतदान केन्द्र, महिला मतदान केन्द्र की स्थापना विधानसभावार निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार किये जाने की बात कही। बैठक में उन्होंने स्वीप गतिविधियों के तहत गत चुनावों में न्यूनतम मतदान वाले मतदान केन्द्रों का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए योजनाबद्ध रूप से विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सत्य प्रकाश कस्वां, एसडीएम बाड़मेर समदर सिंह भाटी, यूआईटी सचिव श्रवण सिंह राजावत, संयुक्त निदेशक डीओआईटी मोहन कुमार सिंह सहित सभी प्रकोष्ठों से जुडे अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।

