बालोतरा.जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार एवं आमजन को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं, आंगनवाड़ी और विद्यालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने कल्याणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर निःशुल्क जांच योजना के तहत स्वयं का शुगर एवं हिमोग्लोबिन जांच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाली सभी प्रशुताओं के हिमोग्लोबिन एवं शुगर जांच के निर्देश दिए ताकि प्रसव के दौरान आने वाली समस्याओं का समयपूर्व निवारण किया जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में अवधिपार होने वाली दवाइयों को अलग से रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ओपीडी, टीकाकरण कक्ष, सामान्य वार्ड, आपातकाल वार्ड, लेबर रूम, निःशुल्क दवा वितरण केंद्र, प्रयोगशाला और एक्स रे कक्ष का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने टीकाकरण कक्ष का निरीक्षण कर संपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण के निर्देश दिए।
इसी क्रम में जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव शुक्रवार को सिमरखिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत कार्यालय, निर्माणाधीन चिकित्सालय, बागावास स्थित पीएचसी, मतदान केंद्रों और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और मंडली का ओचक निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान विकास अधिकारी संजय कुमार एवं अतिरिक्त अधिकारी उकाराम पटेल साथ रहे।

