शत प्रतिशत मतदान करने और करवाने की अपील



बालोतरा. जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव के निर्देशानुसार स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी के नेतृत्व में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए अधिकाधिक मतदान हो इसके लिए स्वीप गतिविधियों के तहत ब्लॉक मुख्यालय कल्याणपुर पर मतदाता जागरुकता रैली व शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कल्याणपुर पंचायत समिति की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओ के साथ राउमावि कल्याणपुर व महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कल्याणपुर के दो सौ बालक बालिकाओं ने भाग लिया। मतदान जागरुकता रैली को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, सीडीपीओ कृष्ण कुमार शर्मा, विकास अधिकारी संजय यादव एवं सीबीईओ बुधाराम चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए अधिक से अधिक मतदान करने व करवाने की अपील की। साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि जो कार्यकर्ता ज्यादा मतदान करवाएंगे उसे उपखण्ड व जिला स्तर पर सम्मानित करवाया जायेगा।
इससे पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बुधाराम चौधरी ने उपस्थित समस्त विद्यार्थियो, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, कल्याणपुर सीबीईओ कार्यालय एवं विद्यालय के कार्मिकों को बिना किसी प्रलोभन में आए अपने विवेक से  मतदान करने और जनसमुदाय से मतदान करवाने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में राउमावि कल्याणपुर से इस्माइल खान व महात्मा गांधी विद्यालय से इंद्र सिंह, गौतम जीनगर, जॉन जयपाल, दुर्ग सिंह  सीबीईओ कार्यालय कल्याणपुर में कार्यरत मदनलाल जोगसन आरपी, कपिल कुमार, संदीप कुमार, कुलदीप कंडोला, राजु जयपाल व महिला सुपरवाइजर निशा, कमला, सुनीता व हवली ने जागरूकता रैली को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
मतदाता जागरूकता रैली राउमावि कल्याणपुर के प्रांगण से रवाना होकर मुख्य बाजार, समदड़ी रोड़, नागाणा रोड़, चौधरियों का वास से होते हुए पुनरू राउमावि कल्याणपुर में पहुंची जहां सीडीपीओ कृष्ण कुमार शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए रैली का समापन किया।

DP NEWS MEDIA

DP NEWS :सच खबरें का... डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके आमजन और सरकार का ध्यान आकर्षित करते है। सच पहलुओं को बताना ही हमारा परम कर्तव्य है।

https://dpnewsmedia.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!