DP NEWS MEDIA
बाड़मेर. जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन एवं पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को शहर की गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में बने मतगणना केंद्र और ईवीएम भंडारण स्थल का संयुक्त निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने वहां पर बने ईवीएम भंडारण कक्षों का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र में मतदान हेतु ईवीएम मशीनें यहीं से डिस्पैच की जानी है तथा मतदान उपरांत यहीं पर जमा होंगी। सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए ईवीएम मशीनों के रखरखाव एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों द्वारा ईवीएम मशीनों को डिस्पैच एवं जमा करने की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मतगणना कक्ष में सभी व्यवस्थाओं को समय रहते पुरा करने हेतु अधिकारीयों को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने वहा स्थापित होने वाले मीडिया सेन्टर, वाहनों की पार्किंग, बिजली-पानी की सुचारू आपूर्ति आदि के संबंध में भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सत्य प्रकाश कस्वां, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलानीचामी सहित जिले के सभी आला अधिकारी उपस्थित रहे।
