बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया. बुधवार को उपखंड अधिकारी राजेश कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसोल एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
उपखंड अधिकारी राजेश कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान ओपीडी, प्रयोगशाला, दवाई वितरण केंद्र, ऑपरेशन थियेटर, आपातकाल चिकित्सा का जायजा लिया।
उपखंड अधिकारी राजेश कुमार ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने तथा मरीजों का संतोषपूर्ण उपचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र की नियमित साफ सफाई करने तथा मरीजों के लिए उपयुक्त बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पर आए मरीजों से फीडबैक लिया।
उपखंड अधिकारी ने मरीजों को निःशुल्क दवा योजना और निःशुल्क जांच योजना का लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने दवा वितरण केंद्र में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा समय समय पर स्टॉक का मिलान करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेडिकल कचरे का उचित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इसी क्रम में उपखंड अधिकारी राजेश कुमार ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़ का निरीक्षण कर सभी शिक्षकों को समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में शौचालय और पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण कर शौचालयों एवं विद्यालय परिसर में नियमित सफाई करने एवं विद्यार्थियों को स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय परिसर में पौधरोपण करने के निर्देश दिए।
–


