कार्मिकों को समय पर उपस्थिति देने के साथ अनुपस्थित कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश
आमजन के प्रति संवेदनशील होकर राहत प्रदान करें – राजेंद्र सिंह चांदावत
बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने बुधवार को पचपदरा और पाटोदी के राजकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पचपदरा में विद्युत विभाग के उपखंड कार्यालय, जल विभाग एवं पाटोदी में तहसील कार्यालय, पंचायत समिति और जलदाय विभाग का औचक निरीक्षण किया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर का पचपदरा दौरा
बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने पचपदरा में विद्युत विभाग के उपखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपभोक्ता सेवाओं में शिथिलता बरतने पर गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को आमजन के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को उपभोक्ता के लंबित विद्युत कनेक्शन तुरंत करवाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर चांदावत ने कार्यालय परिसर में पसरी गंदगी का शीघ्र निस्तारण कर नियमित साफ सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही रिकार्ड को सुव्यवस्थित रूप से संधारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत कनेक्शन में मनमर्जी के रवैए को बदलने तथा गरीब वर्ग के लंबित विद्युत कनेक्शन तुरंत जारी करने के निर्देश दिए।
तत्पश्चात अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने सहायक अभियंता कार्यालय जोधपुर विद्युत वितरण निगम पचपदरा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका, उपभोक्ता शाखा व राजस्व शाखा का निरीक्षण कर समयबद्ध रूप से पत्रावली निस्तारण व रिकोर्ड संधारण के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ उपस्थित सभी कार्मिकों को कार्यालय समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसी क्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने पचपदरा स्थित सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका की जांच कर सभी कार्मिकों को कार्यालय समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही कार्यालय के क्षतिग्रस्त दरवाजे और खिड़कियां की मरम्मत करवाने तथा परिसर में साफ सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभाग संबंधी कार्यों को समय पर पूर्ण करने तथा पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर का पाटोदी दौरा
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटोदी का औचक निरक्षण किया।
निरीक्षण दौरान उन्होंने आपातकालीन कक्ष, आयुष्मान आरोग्य स्वास्थ्य बीमा योजना कक्ष, दवा वितरण कक्ष, ओपीडी कक्ष, एक्सरे वार्ड रुम, लेबर रुम, का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र परिसर में नियमित साफ सफाई व्यवस्था में आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी चिकित्सकों को बाहर से जांचे नही करवाने और उपलब्ध दवाइयां लिखने के निर्देश दिए। उन्होंने भामाशाहों को वार्ड एवं अन्य विभागों की व्यवस्थाओं को सुधारने और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश चौधरी, नर्सिंग अधिकारी राजेश कुमार एवंअन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।
इसी क्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने पंचायत समिति कार्यालय पाटोदी, ब्लॉक सांख्यकी कार्यालय, उप तहसील कार्यालय पाटोदी एवं पाटोदी बाजार का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर चांदावत ने कार्यालय परिसर में नियमित साफ सफाई रखने तथा परिसर के आस पास पौधारोपण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्लॉक सांख्यकी अधिकारी को जोब चार्ट अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पाटोदी बाजार का निरीक्षण कर बाजार में सब्जी एवं अन्य ठेलों को व्यवस्थित जगह पर खड़े करवाने के निर्देश दिए ताकि आमजन को राह चलते किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।
निरीक्षण के दौरान विकास अधिकारी संजय कुमार यादव, उप तहसीलदार हेमाराम सोलंकी एवं अतिरिक्त विकास अधिकारी उकाराम पटेल उपस्थित रहें।
