व्यवस्थाओं को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव के निर्देशानुसार तहसीलदार हनवंतसिंह देवड़ा ने करमावास स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
तहसीलदार हनवंतसिंह देवड़ा ने सोमवार सुबह करमावास स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान एक चिकित्सक अवकाश पर एवं शेष कर्मचारी उपस्थित पाए गए। इस अवसर पर तहसीलदार हनवंतसिंह देवड़ा ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नियमित समय पर उपस्थिति देने तथा सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना अवकाश पर नही रहने बाबत निर्देशित किया गया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई, ओपीडी, आईपीडी, उपस्थिति पंजिका, लेबर रूम और साथ अन्य वार्डों का निरीक्षण किया तथा नियमित साफ सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने दवा वितरण केंद्र का निरीक्षण करते हुए सभी मरीजों को निःशुल्क दवा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए साथ ही नियमित रूप से दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने उपस्थित मरीजों से संवाद कर उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।

