जागरूक मतदाता से बनेगा मजबूत लोकतंत्र
बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया। पचपदरा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी राजेश कुमार के निर्देशानुसार औद्योगिक क्षेत्र के श्रमिकों को मतदान हेतु जागरूक किया गया।
सहायक जसोल निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी प्रभु राम चौधरी एवं स्वीप नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में औद्योगिक क्षेत्र में श्रमिकों को वोटर हेल्प लाइन एप डाउनलोड करने, फॉर्म नंबर 6,7,8 को भरने एवं प्रेषित करने, सी- विजल एप पर शिकायत दर्ज करवाने, सक्षम एप के माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं, डायल 1950 तथा केवाईसी एप की जानकारी उपलब्ध करवाई गई। साथ ही उन्हें अपने मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर से इन एप को डाउनलोड करके घर बैठे चुनाव संबंधी विविध जानकारियां प्राप्त करके मतदाता जागरूकता अभियान में रुचि जागृत करने तथा लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ चुनाव संबंधित कार्यों में सकारात्मक उपयोग के लिए प्रेरित किया गया। ताकि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में अधिक से अधिक संख्या में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके और लोकतंत्र को मजबूती प्रदान की जा सके।
