डीपी न्यूज मीडिया
16 करोड़ की लागत से एचपीसीएल द्वारा वित्त पोषित मार्ग का पीडब्ल्यूडी कर रही निर्माण
बालोतरा। राज्य सरकार के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट के तहत एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट के निर्माण के दौरान अधिग्रहित ग्राम पंचायत साजियाली, खारी नाड़ी फाटा, एंव राजस्व ग्राम चम्बा बेरी, जानियों की ढाणी, आदर्श सिंधियों की ढाणी को 19 किलोमीटर वैकल्पिक मार्ग से जोड़ा जाएगा।
उक्त गांवों की जिला मुख्यालय तक सीधी पहुंच बनाने के लिए एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड द्वारा वित पोषित 16 करोड़ की लागत से 19 किलोमीटर वैकल्पिक सड़क मार्ग का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया है।
वैकल्पिक सड़क मार्ग के निर्माण से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। उक्त गाँवों को जोड़ने वाले मार्ग का अधिग्रहण पचपदरा रिफाइनरी क्षेत्र में हो जाने के कारण एक वैकल्पिक मार्ग की आवश्यकता थी। इस कार्य को गुणवत्ता पूर्ण एवं त्वरित गति से कार्य करने को सार्वजनिक निर्माण विभाग प्रतिबद्ध है। इस वैकल्पिक सड़क मार्ग का निर्माण कार्य नवम्बर, 2024 तक पूर्ण होने की संभावना है।
