
डीपी न्यूज मीडिया
बालोतरा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार आगामी 09 मार्च को इस वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन ऑफलाईन के साथ-साथ ऑनलाईन किया जाएगा।
इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निस्तारण व सफल संचालन हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), बालोतरा के अध्यक्ष एम.आर.सुथार की अध्यक्षता में एडीआर भवन में आयोजित की गई।
बैठक में न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, पुलिस प्रशासन व सभी बैंक/वित्तीय संस्थानों के पदाधिकारी सम्मिलित हुए। अध्यक्ष एम.आर. सुथार ने धारा 138 एनआई एक्ट व न्यायालयों में विचारीधीन प्रकरणों को अधिक से अधिक चिन्हित कर नोटिस समय पर जारी करने व पुलिस प्रशासन की ओर से बैठक में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नोडल अधिकारी) सुभाष खोजा को निर्देशित किया कि धारा 138 एनआई एक्ट व प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में नोटिस की अधिकाधिक तामिलों हेतु एक टास्क फोर्स गठित करें। बैंकिंग व वित्तीय संस्थानों के प्रतिनिधियों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंकों में लम्बित ऋण वसूली प्रकरणों व एनआई एक्ट प्रकरणों के अधिक से अधिक प्रकरणों को चिन्ह्ति कर निस्तारण करवाने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही बैंक के अधिकारीगण को न्यायालय में जाने से पूर्व ही प्री-लिटिगेशन स्टेज पर प्रकरणों के निस्तारण करवाने हेतु आवश्यक प्रचार-प्रसार कर पक्षकारों को लोक अदालत में बढ़चढ़ कर भाग लेने हेतु प्रेरित किया।
बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सचिव सिद्धार्थ दीप ने बताया कि प्री-लिटिगेशन स्तर पर प्रकरण प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि राज्य प्राधिकरण द्वारा 02 मार्च निर्धारित की गई है। बैंकर्स इस तिथि से पूर्व प्रकरणों को इस प्राधिकरण में प्रस्तुत करें तथा प्री-लिटिगेशन स्तर पर अधिक से अधिक प्रकरण निस्तारण के लिए डोर स्टेप काउंसलिंग व प्री काउंसलिंग कैंप आयोजित करें। उन्होंने डोर स्टेप काउंसलिंग व प्री-काउंसलिंग की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने बैंकर्स को यह भी निर्देशित किया कि प्री-लिटिगेशन स्तर पर जो प्रार्थना पत्र पूर्व में आयोजित लोक अदालतों मे रखे गये थे जिनका निस्तारण नहीं हो सका था उन्हें इस लोक अदालत में पुनः रखकर यथासंभव निस्तारित करें।
बैठक में बालोतरा मुख्यालय के हेमलता धाणदिया, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सं. 01 बालोतरा सागर माथुर, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सं. 02 बालोतरा दीपांशु आर्य, न्यायिक मजिस्ट्रेट बालोतरा सुभाष खोजा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उम्मेदसिंह चम्पावत, कौशल कुमार अधिवक्ता, अरिहंत तातेड़ अधिवक्ता तथा सभी बैंकों व वित्तीय संस्थानों के पदाधिकारी मोतीलाल, भगवान चन्द, राजकुमार राजपुरोहित, आवड़दान, मोहित पालीवाल, उमेश माली, राकेश, हरीश पटेल उपस्थित रहे। साथ ही बाड़मेर, गुड़ामालानी, चौहटन, सिवाना, पचपदरा, सेड़वा, शिव व सिणधरी मुख्यालय के न्यायिक अधिकारीगण वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।