DP NEWS MEDIA
पत्रकारों ने पौधरोपण कर संरक्षण का लिया संकल्प
बालोतरा। अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी ने सोमवार को जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में पौधारोपण कर “एक पत्रकार एक पौधा” अभियान का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी ने कहा कि वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु आवश्यक है। उन्होंने “एक पत्रकार एक पौधा” अभियान के तहत सभी पत्रकारों को पौधारोपण कर इस अभियान को सफल करने का आह्वान किया और साथ ही जोर दिया की वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करें।
प्रेस क्लब अध्यक्ष कुपाराम पंवार ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बना रहे।
इस दौरान सभी पत्रकारों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर पत्रकार थानाराम माली, विरमदेव, युवराज सिंह विक्टर समेत सभी पत्रकार उपस्थित रहे।

