DP NEWS MEDIA
बालोतरा। उद्योग विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, डॉ. भीमराव अम्बेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना से जिले में निवेश और स्वरोजगार को प्रभावी समर्थन मिल रहा है।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक अनंत आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना में जिले को 29 आवेदनों का लक्ष्य दिया गया है। इन योजनाओं में विनिर्माण, सेवा और व्यापार तीनों क्षेत्रों की परियोजनाओं के लिए 10 करोड तक के ऋण पर ब्याज अनुदान दिये जाने का प्रावधान है। योजनान्तर्गत गत सप्ताह आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में कुल 6 करोड की होटल एवं टेक्सटाइल क्षेत्र की परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है। डॉ. भीमराव अम्बेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना विशेष तौर पर अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए लागू की गई है। जिसमें जिले को 19 आवेदनों का लक्ष्य मिला है। इस योजना में जागरूकता एवं प्रचार प्रसार हेतु पंचायत समिति स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना में भी टेक्सटाइल क्षेत्र की 08 परियोजनाओं को स्टाम्प शुल्क एवं संपरिवर्तन शुल्क में छूट हेतु प्रमाण पत्र जारी किये गये है।