**
योग स्वयं एवं समाज के लिये थीम पर जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में होगा आयोजन
वृहद आयोजन को जिला कलक्टर ने सभी को सौंपे उत्तरदायित्व*
बालोतरा। जिले में 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में 10 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह शुक्रवार को जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा।
10 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के वृहद आयोजन के लिए व्यापक तैयारियां कर ली गई है। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने सभी विभागों को अलग-अलग उत्तरदायित्व सौंप कर उन्हें बेहतर तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए है।
उन्होंने आमजन से अपील की हैं कि योग दिवस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेवें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, मातृशक्ति, युवाओं, गणमान्य नागरिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं, आमजन के साथ ही प्रेस प्रतिनिधियों, योग संस्थाओं से जुडे योग साधकों से अपील की हैं कि वे अधिकाधिक संख्या में योग कार्यक्रम में भाग लेकर योग दिवस कार्यक्रम को सफल बनावें।
जिला कलक्टर ने बताया कि 10 वाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह योग स्वयं एवं समाज के लिये थीम पर आधारित है। उन्होने बताया कि योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम 21 जून को प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में रखा गया हैं। इसके साथ ही प्रत्येक ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर भी योग दिवस समारोह कार्यक्रम का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि योग दिवस कार्यक्रम के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
जिला स्तरीय समारोह में जिला मुख्यालय के सभी सरकारी कार्यालयों और उपक्रमों के अधिकारियों व कर्मचारियों को भाग लेने के लिए निर्देशित किया गया।
जिला कलक्टर द्वारा योग दिवस के सफल आयोजन हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपे गये है, जिसका संबंधित विभागीय अधिकारीगण उन्हें सौंपे गये उत्तरदायित्वों व कार्याे गंभीरता के साथ समय रहते पूर्ण करवाया जाना सुनिश्चित करेगें। जिसके तहत नगर परिषद को योग दिवस आयोजन स्थल साफ-सफाई व्यवस्था, पर्याप्त बैठक व्यवस्था, टैंट, माईक, चल शौचालय, अग्निशमन, कचरापात्र आदि दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार योग दिवस के दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग को प्रत्येक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, सहयोगिनी की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का जिम्मा सौंपा गया है। इसी क्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को उनके अधीनस्थ समस्त कार्मिकों एवं ए.एन.एम की सहभागिता सुनिश्चित करवाना तथा ग्राम पंचायत पर होने वाले योग दिवस पर ए.एन.एम की सहभागिता निभाने का दायित्व सौंपा गया है।