जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित,बिजली, पानी एवं राजस्व के 79 परिवाद प्राप्त हुए
बालोतरा। राज्य सरकार की त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत गुरूवार को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला कलक्टर सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बिजली, पानी एवं राजस्व से जुड़े 79 परिवाद प्राप्त हुए।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने जनसुनवाई के दौरान परिवादियों को अपने समक्ष कुर्सी पर बिठाकर आत्मीयता के साथ परिवेदनाओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये।
इस दौरान जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने कहा कि सभी विकास अधिकारी सुनिश्चित करें कि राशन कार्ड में ई केवाईसी के लिए आमजन किसी भी प्रकार से परेशान ना हो। वे राशन कार्ड की ई केवाईसी के लिए डोर टू डोर जाकर ई केवाईसी करने के लिए डीलर को पाबन्द करें। साथ ही प्रभावी मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होने नगर परिषद को 15 दिवसीय अभियान चलाकर मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाने के साथ प्रतिदिन कार्यवाही की सूचना से जिला कार्यालय को अवगत करवाने के निर्देश दिये। उन्होने वर्ष 2023-24 और इससे पहले के स्वीकृत टांको के निर्माण कार्यो को आगामी 3 सप्ताह पुरा करवाने के लिए विकास अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिला कलक्टर ने कहा कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त परिवादों की 15 दिवस में कार्यवाही की जानी सुनिश्चित की जाये। जिन वार्डो एवं गावों में जल समस्या है वहां टैंकर से जलापुर्ति की जावें। उन्होने कहा कि पेचिदा मामलों में अधिकारी व्यक्तिगत रूप में जाकर मौका मुआयना करें। ताकि परिवादों का गुणवत्तापुर्ण विस्तारण किया जा सके।
जनसुनवाई में ये आए प्रकरण
जनसुनवाई के दौरान रास्ता खोलने, अतिक्रमण हटाने, नेखमबन्दी, टूटी सड़को के निर्माण, क्षतिग्रस्त पोल को बदलने, नया डी.पी. लगाने, सीमाज्ञान करवाने, नई पाइपलाइन बिछाने, अवैध जल कनेक्शन को हटाने, भू-रूपान्तरण, सिवरेज, विद्युत एवं पेयजल से जुड़े 79 प्रकरण प्राप्त हुए।
ये रहे उपस्थित
जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमेन्द्र यादव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, उपखण्ड अधिकारी राजेश कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप देवात, नगर परिषद आयुक्त मघराज डूडी, जन स्वास्थ्य एवं अभियान्त्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बाबुलाल मीणा समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही सभी उपखण्ड स्तरीय अधिकारी वीसी से जुड़ें।


