सफलता की कहानी
DP NEWS MEDIA
बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की पहल पर पण्डित जोगराज दवे को 5 वर्ष बाद खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ मिला।
गुरूवार को आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान पण्डित जोगराज दवे अपनी परिवेदना प्रस्तुत करने कोे आए। उन्हे किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ नही मिल रहा है, जिसके लिए आज वे जिला स्तरीय जनसुनवाई में उपस्थित हुए।
इस दौरान पण्डित जोगराज दवे ने बताया कि जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव को मल्लीनाथ पशु मेले की समाप्ति पश्चात उनसे मिले तथा 5 साल से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ नही मिलने की बात बताई। जिस पर जिला कलक्टर सुशील कुमार पहल करते हुए पण्डित जोगराज दवे का नाम खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़वाया।
जनसुनवाई के दौरान उन्होने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के समक्ष यह बात कहते हुए जिला कलक्टर का धन्यवाद ज्ञापित किया।
