DP NEWS MEDIA
बालोतरा। जिले में मलेरिया एवं डेंगु का प्रभाव कम करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए एडवाइजरी जारी की है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी ने कताया कि मलेरिया रोग मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से होता है जबकि डेंगू एक वायरल बीमारी है जो संक्रमित एडीज मच्छर के काटने से होती है। यह मच्छर प्रायः जल भराव वाले स्थानों पर पैदा होते है। ये रात्रि एवं दिन में भी अन्धेरे कमरों में काटते है। मलेरिया एवम् डेगुं रोग में तेज बुखार के साथ साथ कम्प कंपानेे वाला बुखार आता है तथा उसके बार शरीर से खूब पसीना निकलता है। जिससे मांसपेसियों में कमजोरी महसूस होती है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी जन साधारण को कहा कि अपने आसपास के वातावरण को साफ बनाये रखने, अपने घरों के आस पास, मौहल्ल्लो में कही पर भी पानी का भराव होता है या कही पर भी गंदा पानी एकत्र होता है, तो अपनी ग्राम पंचायत, नगर पालिका को तुरन्त सूचना देकर इसका निस्तारण करावे।
उन्होने कहा कि घरों पर पानी की टंकी का ढक्कन लगाकर रखें। कलूर की सप्ताह में एक बार सफाई अवश्य करें। पछियों के लिए लगाये गये परिण्डों एवं पशुओं के पीने के पानी की खेलियों को सप्ताह में एक बार अवश्य साफ करें ताकि उसमे मच्छर नही पनपे। पीने के पानी में टेमीफास को घोल महिने में एक बार अवश्य डलवाये। यदि किसी व्यक्ति को बुखार हो तो तुरन्त नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र एवं चिकित्सक को दिखायें। तथा खून जांच करा एवं पूरा इलाज लेने लें।