बालोतरा। राजस्थान सरकार जन अभियोग निराकरण तथा जिला कलक्टर के आदेशानुसार जनसुनवाई एवं परिवेदनाओं के निस्तारण के सम्बन्ध में जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन बालोतरा उपखंड पर पंचायत समिति सभागार में किया जायेगा।
उपखंड अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि दूसरे गुरुवार को बालोतरा उपखंड पर पंचायत समिति सभागार में प्रातः 11 बजे जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
उन्होने सभी अधिकारियों को निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिये।