ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर की योजनाओं की समीक्षा
बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी ने पाटौदी का दौरा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, ग्राम पंचायत कंवरली सूरजाबेरा एवं भाखरसर गौ शाला का निरीक्षण किया। इसके साथ ही ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर हीटवेव की तैयारियों की समीक्षा की।
अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द पाटोदी का औचक निरीक्षन किया। उन्होने ओपीडी, हिटवेव मरीजों, दवाई वितरण केन्द्र, लेबर रूम, सामान्य वार्ड का निरीक्षण कर चिकित्सालय की नियमित साफ सफाई करने, बायो वेस्ट का निस्तारण करने, हिट वेव के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करावाने के निर्देश दिये।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द के निरीक्षण पश्चात अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पंचायत समिति पाटोदी में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर। विद्युत विभाग कोे पीएचईडी के बकाया विद्युत कनेक्शन शीघ्र करने के निर्देश दिये। साथ ही ग्रामीणों एवं उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ मीटर रीडिंग, समय पर बिल वितरण करने एवं एफआरटी द्वारा समय पर विभिन्न समस्याओं का समाधान कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिये।
उन्होने विकास अधिकारी को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज की योजनाओं का कार्य समय पर एवं गुणवत्ता के साथ पुर्ण करवाने के निर्देश दिए। साथ ही व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं को जरूरत मंद तक पहुंचाने के निर्देश दिये। उन्होने महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ संबंधित लाभार्थी तक पहुंचाने के निर्देश दिये।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सहायक कृषि अधिकारी कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से अधिकाधिक किसानों को लाभान्वित करवाने एवं आगामी मानसून के समय किसानों को समय पर गुणवत्ता युक्त बीज उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होने ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी को पीएचसी, सीएचसी एवं उप स्वास्थ्य केन्दों की मोनिटरिंग कर मरीजों को सहज एवं बेहतरीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने, हिटवेव के मरीजों को तुरन्त चिकित्सा सेवाऐं मुहैया करवाने के निर्देश दिये।
बैठक में उप तहसीलदार हेमाराम सोलंकी, विकास अधिकारी राकेश माचरा, अतिरिक्त विकास अधिकारी उकाराम पटेल समेत सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक पश्चात अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी ग्राम पंचायत कंवरली सूरजबेरा पहुंचे। उन्होने पीएचईडी के पेयजल सप्लाई का जायजा लिया। साथ ही हरिओम गौशाला भाखरसर का निरीक्षण कर चारे-पानी की व्यवस्था का जायजा लिया एवं गौशाला समिति से गौशाला व्यवस्था की जानकारी लेकर और अधिक बेहत्तर व्यवस्था करने के निर्देश दिए ।



