डीपी न्यूज मीडिया
पेयजल सप्लाई निर्धारित समयांतराल में हो सुनिश्चित – जिला कलक्टर
बालोतरा। जिलेवासियों को नियमित पेयजल आपुर्ति सुनिश्चित हो सके इस हेतु जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव सोमवार को अल सुबह 6 बजे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर पेयजल आपुर्ति का अवलोकन किया।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने प्रातः भूकां भगतसिंह पहुंच कर परियोजना का लाईन का अवलोकन कर पेयजल सप्लाई की जानकारी प्राप्त की। उन्होने दाखां में स्थित आर ओ प्लांट एवं नए टयूबवेल का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने प्लांट पर पानी के आगमन, शोधन और स्वच्छ जलाशय में एकत्र करने की सम्पूर्ण प्रकिया के बारे में जानकारी ली। इसके साथ जूना मीठा खेड़ा में जन स्वास्थ्य एवं अभियान्त्रिकी विभाग के हेड वर्क्स का निरीक्षण किया। तथा पेयजल आपुर्ति की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने गर्मी के मौसम में नियमित एवं निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके लिए सभी आवश्यक मरम्मत संबंधी कार्य नियमित रूप से समय पर करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने सिणधरी चारणान में चल रहे जल जीवन मिशन कार्याे का निरीक्षण कर कार्य की धीमी गति पर असन्तोष जाहिर करते हुए कार्य को समय पर पुरा करने तथा अभाव ग्रस्त गांवो में पेयजल आपुर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने जल जीवन मिशन के तहत बिछाई गई पाइप लाईन को खुदवा कर पाइपलाईन की गहराई, पाइप की साइज, उसका प्रकार, कनेक्शन क्लिप, उसका फेरूल, कनेक्शन पाइप की जांच की। जांच में फेरूल नही पाया गया साथ ही कनेक्शन पाइप एमडीपीई पाइप नही होकर बाजार में मिलने वाला पाइप पाया गया। साथ ही निरीक्षण दौरान पाया गया कि उपभोक्ता को नल कनेक्शन के साथ टूटी नही दी गई ओर ना ही कहीं लगी पाई गई। जिस पर जिला कलक्टर ने जांच करने के आदेश दिए।
निरीक्षण दौरान उपखण्ड अधिकरी जगदीश आसिया, जन स्वास्थ्य एवं अभियान्त्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बाबुलाल मीणा समेत अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
निर्धारित समय अंतराल में पेयजल की आपूर्ति हो सुनिश्चित
जिला कलक्टर ने पंचायत समिति सिणधरी में ब्लॉक स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक कर गर्मी के मौसम में नियमित व निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि पेयजल सप्लाई में निर्धारित समयांतराल से अधिक समय न लगे यह सुनिश्चित करें। साथ ही जिन क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति को लेकर अधिक समस्या आ रही है वहां पानी के टैंकर एवं टैक्टर के माध्यम से समस्या समाधान तक वैकल्पिक व्यवस्था करें। उन्होने पेयजल आपुर्ति पर सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि सभी को पेयजल आपुर्ति सुनिश्चित हो। उन्होने परियोजना लाईन से जल चौरी करने वालों को विरूद्ध पुलिस विभाग एवं उपखण्ड अधिकारी को सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस दौरान बैठक में उपखण्ड अधिकारी जगदीश आसिया समेत सभी ब्लॉक स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।

