साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
DP NEWS MEDIA
बालोतरा। गारन्टी पीरियड की सड़को का शीघ्र ही निर्माण करें। यदि ठेकेदार सड़क बनाने में किसी प्रकार की आनाकानी करें तो सक्षम अधिकारी उसे ब्लेक लिस्ट घोषित कर सुचित करावें। यह बात जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने जिला स्तरीय अधिकारियों को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में संबोधित करते हुए कही।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला कलक्टर सभागार में मंगलवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी, उपखण्ड अधिकारी राजेश कुमार, नगर परिषद आयुक्त मघराज डूडी, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियन्ता सोनाराम पटेल, जन स्वास्थ्य एवं अभियान्त्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता जगदीश राजपुरोहित, कोषाधिकारी करनाराम, समाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशिका गंगा चौधरी समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी तथा जिला कलक्टर कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने संपर्क पोर्टल के लंबित प्रकरण, दैनिक जनसुनवाई एवं मासिक जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों से सभी विभागों को अवगत करवाते हुए नियमित आधार पर प्राथमिकता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिटिकल गांवों में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जन स्वास्थ्य एवं अभियान्त्रिकी विभाग को निर्देश दिए। साथ ही उपखण्ड अधिकारी को निर्देशित किया कि किसी उपखण्ड स्तर पर पेयजल संबधी समस्या होने पर तुरन्त जिला कार्यालय को सूचित करें। उन्होने जिले में पेयजल आपुर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने सर्तकता प्रकरणों पर चर्चा करते हुए जुलाई 2023 से पुर्व के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होने मौसमी बिमारियों एवं सामान्य बिमारियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए मलेरिया रोकथाम के लिए एण्टी लार्वा गतिविधियों को संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होने आयुष्मान भारत कार्ड, राजश्री योजना एवं जनजी सुरक्षा योजना की प्रगति से अवगत करवाने के निर्देश दिए। उन्होने जिले में विद्युत आपुर्ति की बात करते हुए जन स्वास्थ्य एवं अभियान्त्रिकी विभाग एवं कृषि के बकाया विद्युत कनेक्शन शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर यादव ने सभी अधिकारियों को अपने विभाग के अधिनस्थ कार्यालयों में आवश्यक उपकरण उपलब्ध करा ई-फाईलिंग के माध्यम से समस्त कार्यों का संपादन करने के निर्देश दिए। उन्होने नगर परिषद को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान वार्डो में साफ-सफाई की शिकायत को लेकर कोई परिवाद नही आये। साथ ही उन्होने नगर परिषद को निर्देशित किया कि गारन्टी पीरियड की सड़को का शीघ्र ही निर्माण करें। यदि ठेकेदार सड़क बनाने में किसी प्रकार की आनाकानी करें तो सक्षम अधिकारी उसे ब्लेक लिस्ट घोषित कर सुचित करावें।
