DP NEWS MEDIA
भौतिक सत्यापन से वंचित पेंशनर्स का शत-प्रतिशत सत्यापन हो सुनिश्चित – नानूराम सैनी
बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव के निर्देशों की अनुपालना में अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी बुधवार को सिणधरी दौरे पर रहे।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी ने बीसीएमओ कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पंचायत समिति, महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी द्वारा बीसीएमओ कार्यालय सिणधरी में उपस्थिति पंजिका जांच में 02 कार्मिक अनुपस्थित पाए गये। उन्होने अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होने शत प्रतिशत टीकाकरण एवं संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये।
इसी क्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के ओपीडी, पंजीयन कक्ष, दवा वितरण केन्द्र, इमरजेंसी वार्ड समेत सभी वार्डों का निरीक्षण किया। इसके साथ एक्सरे कक्ष, लेबोरेट्री, लेबर रूम, टीकाकरण कक्ष, ऑपरेशन थियेटर, स्टोर, कार्यालय का भी निरीक्षण किया। साथ ही मौजूद मरीजों से फीडबैक लिया। निरीक्षण दौरान अनुपस्थित कार्मिको पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने नाराजगी जताते हुए अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करने तथा सभी कर्मचारियों को समय पर अपनी सेवाएं देने के निर्देश दिए।
तत्पश्चात उन्होने पंचायत समिति कार्यालय का निरीक्षण कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होने कहा कि आमजन से जुड़े कार्याे को गुणवत्ता के साथ त्वरित गति से पुर्ण करें। सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिले, सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही भौतिक सत्यापन से वंचित पेंशनर्स का शत-प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किया विद्यालयों का निरीक्षण
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बुधवार को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण कर विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों और आवश्यकताओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान उन्होने फ्लैगशिप योजना की जानकारी प्राप्त कर नामांकन, पुस्तकों और भौतिक संसाधनों की चर्चा की। समस्त कक्षा कक्षों एवं विभिन्न विद्यालय अभिलेखों की जांच की। निरीक्षण दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिणधरी में 11 अध्यापकों के द्वारा समयपुर्व विद्यालय छोड़ने पर नाराजगी जाहिर करते हुए नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

