DP NEWS MEDIA:सच खबरों का
बालोतरा। पचपदरा सहायक रिटर्निंग अधिकारी राजेश कुमार के निर्देशानुसार सोमवार को राजीविका सखियों के द्वारा रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता का सन्देश दिया गया।
पचपदरा सहायक रिटर्निंग अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार को राजीविका सखियों के द्वारा रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण एवं महिला मतदाता जागरूकता को मजबूती प्रदान करते हुए मतदान दिवस पर महिलाओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने का सन्देश दिया गया।
उन्होने बताया कि इस दौरान रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कर जागरूक मतदाता – मजबूत लोकतंत्र की थीम आधारित मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकाधिक संख्या में राजीविका सखियों ने भाग लेते हुए अपने-अपने कार्य क्षेत्र में महिलाओं को प्रेरित करने का आह्वान किया।
इसके साथ ही स्वीप सहयोगी भंवराराम झुरिया ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वोटर हेल्प लाइन एप, सी-विजिल एप, केवाईसी, सक्षम एप, ईसीआई, सुविधा कैंडिडेट एप, वोटर टर्न आउट एप तथा डायल 1950 नंबर की जानकारी राजीविका सखियों के साथ साझा की। साथ ही राजीविका सखियों से आहवान किया कि वे अपने क्षेत्र की महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक करें। जिससे आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में महिलाओं के द्वारा इनका उपयोग करते हुए अपना नाम खोजने, अपने बूथ का नाम खोजने तथा नाम जोड़ने, संशोधन करवाने आदि कार्य आसानी कर सकेगें।
इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी प्रभु राम चौधरी एवं राजीविका संस्थान बालोतरा के प्रभारी बजरंग उपस्थित रहे।

