श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेला ::>>राजस्थानी संस्कृति से रंगा तिलवाड़ा मेला, मेलार्थियों ने की खरीदारी
DP NEWS MEDIA
बालोतरा। शुक्रवार को प्रारंभ हुआ विख्यात श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेला राजस्थानी संस्कृति, हाट बाजार, पशु प्रतियोगिताओं एवं राजस्थानी लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम अपने चरम पर है।
पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेले में रविवार को रात्रि संध्या सांसकृतिक कार्यक्रम में जल प्रदूषण निवारक इकाई (ट्रीटमेंट प्लांट) खेड़ रोड़ के सहयोग से भोमाराम एंड पार्टी द्वारा मतदाता कार्यक्रम सहित स्वागत गीत (केसरिया बालम पधारो म्हारे देश), रामदेवजी के भजन, लोक भजन, राजस्थानी लोक नृत्य, माता राणी भटियानी के भजन, फायर, पर्दा, भवाई मटकी, करनी माता की चिर्जा, मयूर नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही सारंगी वादन, मूमल, झेड़र, काछबों, कुर्ज़ा और लोक नृत्य प्रस्तुत कर मेलार्थियों का मनोरंजन किया।
इसी क्रम में श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेले में पशु प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला स्वीप प्रकोष्ठ अधिकारी डॉ. रामेश्वरी चौधरी द्वारा 101 मीटर मतदाता फड़ के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान दिवस पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतन्त्र को सशक्त बनाने की अपील की गई।
सोमवार को श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेले में हजारों की संख्या में मेलार्थियों ने रावल मल्लीनाथ एवं राणी रूपादे मन्दिर के दर्शन कर मेले में खरीदारी की। लूणी नदी के तट पर मेलार्थियों ने पशु एवं कृषि कार्य में आने वाले सामान की खरीदारी की। साथ ही ऊंट की सवारी का आनन्द उठाते दिखे।
पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि मंगलवार को सफेद चिट्ठी एवं पारितोषिक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

