उम्मीदवारों को निष्पक्षता के साथ समान अवसर उपलब्ध होंगे- सामान्य पर्यवेक्षक
निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपादित करने के लिए प्रतिबद्ध – ज़िला निर्वाचन अधिकारी
बाड़मेर@डीपी न्यूज मीडिया। निष्पक्ष और भय मुक्त मतदान संपादित करवाने के लिए निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें। यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने शुक्रवार को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान कही।
संसदीय क्षेत्र की सामान्य पर्यवेक्षक दीपा रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कलक्टर सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सामान्य पर्यवेक्षक दीपा रंजन ने कहा कि सभी उम्मीदवार प्रचार के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नियमों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होनें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि प्रचार अभियान के दौरान रैली, जुलूस, वाहन इत्यादि की समुचित पूर्व अनुमति लें। साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित अधिकतम खर्च सीमा का विशेष रूप से ध्यान रखें। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में सी विजिल एप पर शिकायत करें। उन्होंने कहा कि वेब कास्टिंग माइक्रो आब्जर्वर, वीडियोग्राफी, एफएसटी, एसएसटी के माध्यम से चुनाव प्रकिया की निगरानी की जा रही है। सभी प्रत्याशियों को निष्पक्षता के साथ समान अवसर उपलब्ध करवाना चुनाव आयोग का लक्ष्य है।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत चुनाव खर्च सीमाएं आदर्श आचार संहिता, एमसीएमसी, होम वोटिंग सहित अन्य नियमों की जानकारियां देते हुए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुनाव संबंधी व्यवस्थाओं एवं नियमों की जानकारी के साझा करते हुए शंकाओं का समाधान किया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने कहा कि निष्पक्ष और भय मुक्त चुनाव संपादित करवाने के लिए निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालना सुनिश्चित करवाई जा रही है। उन्होनें ईवीएम कमिश्निंगर द्वितीय रेंडमाइजेशन होम वोटिंग के बारे में बताते हुए कहा कि सभी उम्मीदवार होम वोटिंग के दौरान मतदान कार्मिकों के दल के साथ अपने प्रतिनिधि को भेज सकते हैं। उन्होनें कहा कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जाएगी, अभ्यर्थी भी इस पर निगरानी रख सकते हैं। उन्होंने आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करते हुए चुनाव प्रक्रिया में शामिल होंने को कहा। मतदाता भयमुक्त रहें तथा निष्पक्ष तरीके से चुनाव हो सके इसके लिए लिए चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित नियमों की पालना सुनिश्चित हो।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से चर्चा कर अवगत करवाया गया कि वर्तमान मे लोकसभा आम चुनाव, 2024 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागु हो चुकी है। लोकसभा आम चुनाव, 2024 के अन्तर्गत 26 अप्रैल, 2024 को जिले के समस्त सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के आयोग के अधिसूचित प्रत्येक बूथ पर मतदान को प्रातः 07 बजे से सायः 06 बजे तक मतदान होगा। मतदान दिवस पर मतदाताओ को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायेगी। ताकि किसी भी मतदाता को असुविधा न हो। साथ ही लोकसभा आम चुनाव, 2024 के दौरान निर्वाचन विभाग एवं भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त नवीन दिशा-निर्देशो से अवगत करवाया गया। बैठक मे मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों को लोकसभा आम चुनाव, 2024 की एकीकृत मतदाता सूचियो की सॉफ्ट कॉपी, सी.डी., पैन ड्राईव में उपलब्ध करवाई गई।
इसके साथ ही निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को वर्तमान में लोकसभा आम चुनाव, 2024 के सम्बन्ध मे चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम से अवगत करवाया गया।
बैठक में कानून व्यवस्था, पोस्टल बैलेट, होम वोटिंग, डाकमतपत्र / ईडीसी, सेवा मतदाताओं को ईटीपीबीएस जारी करने, महिला बूथ/दिव्यांग बूथ/युवा बूथ, ईवीएम, एकीकृत नियंत्रण कक्ष/ एमसीसी, मतदान केन्द्रों पर आधारभूत सुविधाओं, ए.एम.एफ., प्रशिक्षण स्थल पर एवं एआरओं स्तर पर फैसिलीटेशन सेन्टर एवं पीवीसी की स्थापना, मतदान केन्द्रो की सूची 2024, मतदाताओं की सांख्यिकी सूचना की जानकारी दी गई। लोकसभा आम चुनाव, 2024 के दौरान जारी नवीन दिशा-निर्देशों की एक-एक प्रति भी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के प्रतिनिधिगणो को उपलब्ध करवाई गई।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र सिंह चांदावत ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नवीन निर्देशों से अवगत करवाया।
बैठक में मान्यता राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगणों द्वारा सन्तोष प्रकट किया गया।

