बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया। पंचायत समिति कल्याणपुर के सभागार में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान की अध्यक्षता में दोपहर 2 बजे आयोजित की गई।
बैठक में विकास अधिकारी संजय कुमार यादव, सहायक अभियन्ता अनिल व्यास, अतिरिक्त विकास अधिकारी देवीसिंह सोढा, चम्पालाल देवडा, सहायक विकास अधिकारी रामलाल विश्नोई, सहायक लेखाधिकारी रमेश राम व समस्त ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ तकनिकी सहायक, कनिष्ठ सहायक, ग्राम रोजगार सहायक व समस्त शाखा प्रभारियों ने भाग लिया।
बैठक में महात्मा गाँधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन, सामाजिक सुरक्षा पेशन योजना के तहत सत्यापन, विधायक व सांसद निधि कोष से स्वीकृत कार्यों के बारें में विस्तार से चर्चा कर नियत समय में बकाया कार्यों को पूर्ण करने पर जोर दिया।
