बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया। पचपदरा सहायक निर्वाचक रिटर्निंग अधिकारी राजेश कुमार के निर्देशानुसार शुक्रवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर मतदान जागरूकता का संदेश देने के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
स्वीप नोडल अधिकारी प्रभुराम चौधरी, जिला प्रकोष्ठ अधिकारी डॉ .रामेश्वरी चौधरी, स्वीप सहयोगी भंवराराम झुरिया के मार्गदर्शन में समेकित बाल विकास अधिकारी पचपदरा उपनिदेशक नितिन गहलोत द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान, मिशन 75 प्लस, लो टर्न आउट बूथों, महिला जन जागरूकता, युवा जोश, नव मतदाताओं को द्वारा प्रेरित करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर मतदान जागरूकता का संदेश देने के लिए रंगोली, मतदाता शपथ, अंगुली पर निशान-राष्ट्र के नाम, मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इसके साथ ही प्रत्येक बूथ पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान दिवस 26 अप्रैल को विशेष रूप से उपस्थित रहकर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदाताओं को जागरुक करने का आह्वान किया गया।
