85 वर्ष से अधिक आयु एवं 40% से अधिक दिव्यांगता वाले वोटर कर सकेंगे घर से मतदान: जिला निर्वाचन अधिकारी
बाड़मेर@डीपी न्यूज मीडिया। लोकसभा आम चुनाव 2024 में निर्वाचन आयोग द्वारा पहली बार मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में घर से मतदान करने की सुविधा दी जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर के 85 वर्ष से अधिक आयु तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाता होम वोटिंग के माध्यम से मतदान कर सकेंगे।
14 अप्रैल से पात्र मतदाता कर सकेंगे घर से मतदान
लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर में होम वोटिंग की प्रक्रिया 14 अप्रैल से शुरू होगी। प्रथम चरण में 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक पात्र मतदाता घर से वोटिंग कर सकेंगे। प्रथम चरण में शेष रहे पात्र मतदाताओं हेतु द्वितीय चरण में 22 अप्रैल से 23 अप्रैल तक होम वोटिंग करवाई जाएगी।
लोकसभा क्षेत्र के 5135 मतदाता कर सकेंगे होम वोटिंग
लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर के अंतर्गत 5135 मतदाता होम वोटिंग कर सकेंगे। इनमें 85 वर्ष से अधिक आयु के 4444 मतदाता एवं 40% अधिक दिव्यांगता वाले 691 मतदाता शामिल है। होम वोटिंग हेतु लोकसभा क्षेत्र में कुल 91 मतदान दल गठित किए गए हैं। प्रत्येक दल में दो मतदान कर्मी, एक पुलिसकर्मी, एक तकनीकी विशेषज्ञ एवं एक वीडियोग्राफर शामिल होंगे। राजनीतिक दलों के एवं निर्दलीय प्रत्याशी 14 अप्रैल से पहले होम वोटिंग की प्रक्रिया हेतु अपने पोलिंग एजेंट नियुक्त कर सकेंगे। पोलिंग एजेंट और स्वयं प्रत्याशी होम वोटिंग की सम्पूर्ण प्रक्रिया के दौरान उपस्थित रह सकेंगे।
समस्त प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी
होम वोटिंग हेतु मतदान प्रक्रिया मतपत्रों के माध्यम से करवाई जाएगी। होम वोटिंग हेतु समस्त मतदान दल संबंधित विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय के सहायक रिटर्निग अधिकारी कार्यालय से रवाना होंगे। प्रतिदिन मतदान पश्चात मतदान दल मतपेटियां प्रत्याशियों के एजेंट की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम में जमा करवाएंगे। समस्त प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
लोक सभा चुनाव में पहली बार होमवोटिंग
DP NEWS MEDIA
https://dpnewsmedia.in
DP NEWS :सच खबरें का... डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके आमजन और सरकार का ध्यान आकर्षित करते है। सच पहलुओं को बताना ही हमारा परम कर्तव्य है।