लोकतंत्र के महापर्व पर प्रत्येक नागरिक करें अपने मत का प्रयोग
बालोतरा। बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को अधिकाधिक मतदान के चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को बालोतरा उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी राजेश कुमार ने मतदाता हस्ताक्षर बोर्ड, वीएचए स्कैनर बोर्ड का अनावरण कर हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की।
उपखंड अधिकारी राजेश कुमार ने मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक लोकतंत्र के उत्सव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए मतदान अवश्य करें। इस दौरान उन्होंने सी विजिल एप की जानकारी साझा करते हुए बताया कि निर्वाचन अवधि के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन की रिपोर्ट करने के लिए सी विजिल नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण मोबाइल एप है। अगर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी प्रकार से हो रहा है, तो आम नागरिक एप के माध्यम से प्रशासन को सूचना दे सकता है। इसमें वीडियो और ऑडियो की सुविधा भी है। इसमें शिकायत के 100 मिनट के भीतर निस्तारण किया जाता है।
इस दौरान नायब तहसीलदार गेनाराम, प्रभुराम चौधरी, नगर परिषद आयुक्त मघराज डूडी, विकास अधिकारी हीरालाल एवं उपखंड कार्यालय के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।
