बालोतरा। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जसोल एवं पशुपालन विभाग के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जसोल एवं पशुपालन चिकित्सालय का औचक निरीक्षण को पहुंचे।
उन्होंने जसोल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के औचक निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा व जाँच योजना व अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धित फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई एवं अन्य सभी कार्यों की समीक्षा करते हुए सन्तोष जाहिर किया। निरीक्षण दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से फिडबैक लिया, इस पर अस्पताल के मरीजो के द्वारा सन्तोषप्रद जवाब दिया गया। उन्होंने प्रयोगशाला का निरीक्षण कर सभी प्रकार की निशुल्क जांचों से आमजन को लाभान्वित करने तथा समय पर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्होंने ओपीडी में 30 वर्ष से अधिक आयु के समस्त मरीजो का एनसीडी रजिस्टर में प्रविष्ठी करते हुए शुगर एवं बीपी जाँच करने के निर्देश दिए।
तत्पश्चात अतिरिक्त जिला कलक्टर ने राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता एवं उनके व्यवस्थित रिकॉर्ड संधारण करने को कहा। उन्होंने पशु चिकित्सालय परिसर में साफ-सफाई रखने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान उपनिदेशक डॉ. खान से शत-प्रतिशत विभागीय लक्ष्यों को प्राप्त करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण दौरान पशुपालन चिकित्सालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी भवानी सिंह, ओएसडी डॉ. मदन गिरी, पशु चिकित्सक डॉ. भैरूलाल एवं दीपक वैष्णव उपस्थित रहें।

