डीपी न्यूज मीडिया
बालोतरा। रेलवे स्टेशन के समीप सीएसआर कोष से बनने वाले “वंदे भारत पार्क” का शिलान्यास एवं भूमि पूजन कार्यक्रम केन्द्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने किया ।
यह बाग एग्रीकल्चर कंपनी सिंजेंटा के सहयोग से निर्मित होगा।
इस अवसर पर केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, पचपदरा विधायक अरूण चौधरी, रेलवे अधिकारी, सिंजेंटा के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
केन्द्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि यह पार्क बालोतरा की सुंदरता को बढ़ावा देने के साथ निवासियों के लिए भी हितकारी होगा। यह पार्क लोगों को प्रकृति के करीब लाएगा और उन्हें स्वच्छ वातावरण प्रदान करेगा।
सिंजेंटा के अधिकारी ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हम इस पार्क के निर्माण में योगदान दे रहे हैं। यह पार्क बालोतरा शहर के लिए एक नया लैंडमार्क बन जाएगा।
