विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ मिले समग्र विकास के अवसर- राजकुमार कस्वा
बालोतरा@डीपी न्यूज। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजकुमार कस्वा ने मंगलवार को जिले में शिक्षा की गुणवत्ता को परखने के लिए असाडा स्थित मेहता भीखचंद चंपालाल भंसाली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का ओचक निरीक्षण किया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजकुमार कस्वा ने विद्यालय स्टाफ रजिस्टर का अवलोकन किया जिसमें 15 अधिकारी कर्मचारी उपस्थित तथा एक कर्मचारी का अवकाश पर होना पाया गया। उन्होंने विद्यालय परिसर में कक्षा कक्ष, डिजिटल पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने उपस्थित समस्त स्टाफ की संयुक्त बैठक ली। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की संख्या एवं उपस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सभी अध्यापकों को नियमित अध्यापक डायरी को भरने के निर्देश दिए। विद्यालय परिसर में स्वच्छता को देखकर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ समस्त स्टाफ के प्रयासों की सराहना की। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने खेल मैदान का निरीक्षण किया गया और विद्यालय के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक गोपाल सिंह विद्यालय में आयोजित खेल गतिविधियों से संबंधित जानकारियां प्राप्त की। साथ ही राज्य स्तर पर कितने खिलाड़ियों का चयन हुआ, के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य मांगीलाल चौधरी द्वारा समस्त जिम्मेदारियों एवं व्यवस्थाओं का अवलोकन करवाया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विद्यालय की सभी व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर करते हुए विद्यार्थियों को गुणवत्ता के साथ शिक्षा प्रदान करने के साथ समग्र विकास के अवसर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
