डीपी न्यूज मीडिया
बालोतरा : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ताराचंद के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पायला कला का औचक निरीक्षण किया गया। अनुपस्थित कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
निरीक्षण दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ताराचंद ने लेबर रुम में प्रसव सम्बंधित सेवाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए व निशुल्क दवा योजना व निशुल्क जांच योजना के बारे में जानकारी ली और साफ सफाई के लिए तीन दिवस में स्थिति सुधारने के लिए बीसीएमओ को निर्देशित किया गया। सीएमएचओ ने मरीजों से चिकित्सा सेवाओं के बारे में जानकारी ली और 108 ,104 एम्बुलेंस का भी निरीक्षण किया और बॉयोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट को सुधारने के निर्देश दिए उक्त निरीक्षण में कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह व अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे ।
