सुरेश कुमार सिवाना
मोतीसरा@डीपी न्यूज मीडिया। अयोध्या धाम भगवान श्री राम लला के पहला दल श्री राम के दर्शन करके गांव मोतीसरा श्री राम भक्तो आने पर समस्त ग्राम वासियों ने ढोल थाली बजाकर एंव माला गूलाल पहनाकर स्वागत किया गया गांव की महिलाए बालिकाए ने दर्शन करके आये भक्तो को तिलक करके घर गये महिलाए बालिकाए ने मटकी दाव पर नृत्य किया गया गांव की महिलाए बालिकाए बालक पुरूषो ने श्री राम भक्तो को मालाए पहनाई श्री राम के दर्शन करने वाले पूर्व सरपंच गिरधारीलाल सोलकी उम्मेदाराम वागडा भगाराम चौधरी चेतनदास संत चुनीलाल राजपुरोहित भवरसिंह राजपुरोहित शंकरलाल काग मगाराम बग मानाराम कुकल सुजाराम कुकल तुलसाराम चौधरी करनाराम प्रजापत प्रकाश प्रजापत हिम्मताराम सोलकी विक्रम चौधरी ने मोतीसरा आने पर जागरण का आयोजन रखा जिसमे सुप्रसिद्ध भजन कलाकार प्रमोद पंडित अर्जियाणा ने भजनो की प्रस्तुति दी सर्व प्रथम भजन कलाकार प्रमोद पंडित ने गणपति वंदणा उसके बाद गुरू महिमा देशी भजन रामदेव जी महादेव जी बालाजी जोगमाया लादुराम महाराज के भजन भैरूजी खेतलाजी माजीसा राजाराम का भजन गोगाजी सोनगरा मामाजी के भजन श्री राम के भजन हेली फकीरी प्रभाती भजन को मधुर आवाज में एक से एक बढकर भजनो की। प्रस्तुति दी भजनो से मनमोहित समस्त ग्राम वासी को बैठने पर मजबुर किया प्रमोद पंडित ने मधुर आवाज में भजनो पर बालक बालिकाए महिलाए पुरूष नाचने लगे सुबह मे समस्त ग्राम वासियों को प्रसादी (भोजन) खिलाया गया श्री राम को लापसी का भोग लगाकर अच्छे जमाने की कामनाए की सभी पुरी रात श्री राम के भक्तो ने आंदन लिया हर भजन पर तालियो बजाई गई ।

