DP NEWS MEDIA
जिले के 1,47,554 पात्र लाभार्थी अपना ई-केवाईसी 31 अक्टूबर तक पूर्ण करावें
बालोतरा। खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित पात्र परिवारों के प्रत्येक सदस्य की ई-केवाईसी उचित मूल्य दुकानदार के माध्यम से करवाई जा रही है।
जिला रसद अधिकारी कंवराराम ने बताया कि माननीय सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा पारित किए गये निर्णय के अनुसार खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित पात्र समस्त सदस्यों की ई-केवाईसी करवाने के संबंध में राज्य सरकार द्वारा शत प्रतिशत ई-केवाईसी करवाये जाने हेतु अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गयी है। उसके पश्चात् ई-केवाईसी नही करवाने वाले पात्र उपभोक्ताओं के नाम सूची के हटा दिये जायेंगे। साथ ही माह अक्टूबर 2024 में उन्हें खाद्यान्न भी उपलब्ध नहीं करवाया जायेगा। वर्तमान में बालोतरा जिले में पात्र लाभार्थियो के अनुरूप 82.29 प्रतिशत लाभार्थियों की ई-केवाईसी पूर्ण हो चुकी है।
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि बालोतरा ब्लॉक के 24236, बायतू ब्लॉक के 13621, गिडा ब्लॉक के 15081, कल्याणपुर ब्लॉक के 13429, पाटोदी ब्लॉक के 15874, पायलाकला ब्लॉक के 8058, समदडी ब्लॉक के 14595, सिणधरी ब्लॉक के 13777, सिवाना ब्लॉक के 20595, बालोतरा शहर के 4680 एवं सिवाना शहर के 3608 लाभार्थियों का ई-केवाईसी बकाया है। उन्होने बजाया कि बालेतरा जिले के कुल 833320 पात्र लाभार्थियों में से कुल 685766 द्वारा ई-केवाईसी करवा दिया गया है। शेष 147554 पात्र लाभार्थियों अपना ई-केवाईसी पूर्ण करावें।
उन्होने ई कंवाईसी से शेष रहे पात्र परिवारों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी ई-केवाईसी 31 अक्टूबर 2004 से पूर्व करायें, ताकि उन्हें माह अक्टूबर 2024 के आवंटित खाद्यान्न का वितरण हो सके तथा खाद्य सुरक्षा योजना का नियमित लाभ मिल सके। अन्यथा ई-केवाईसी नहीं करताने के अभाव में ऐसे पात्र लाभार्थियों को माह अक्टूबर 2024 में खाद्यान्न का वितरण नही किया जायेगा। साथ ही 31 अक्टूबर 2024 के पश्चात योजना से नाम पृथक कर दिया जायेगा।