DP NEWS MEDIA
पौधारोपण आने वाले कल को संवारने का प्रयास है – कुमार पाल गौतम
बालोतरा। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत हरियालों राजस्थान (एक पेड़ मां के नाम) पौधारोपण अभियान का आयोजन हरियाली तीज के शुभ अवसर पर प्रत्येक ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किया गया।
जिला प्रभारी सचिव कुमार पाल गौतम ने जिले में आयोजित किये जा रहे हरियालों राजस्थान पौधारोपण अभियान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने समदड़ी की ग्राम पंचायत कोटडी एवं कल्याणपुर में हरियालों राजस्थान पौधारोपण अभियान का निरीक्षण किया तथा पौधारोपण कर संदेश दिया कि हम आज पौधारोपण कर अपने आने वाले कल को संवारने का काम कर रहे है। उन्होने आमजन से अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की। उन्होने कहा कि राज्य सरकार की पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्ध है। इसी उदेश्य से प्रदेश भर में अभियान चलाकर एक ही दिन में सात करोड़ पौधों का रोपण करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस दौरान सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, समदडी प्रधान संतोष जीनगर, पुर्व विधायक कानसिंह, कल्याणपुर प्रधान उम्मेदसिंह, मारवाड़ राजपूत सभा अध्यक्ष हमुनान सिंह खागंटा समेत प्रशासनिक एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

