DP NEWS MEDIA
मोतीसरा। स्थानीय ग्राम पंचायत के राशन डीलर गोविंद भाटी द्वारा शेष रहे ई केवाईसी उपभोक्ता जो उचित मूल्य की दुकान में आने में असमर्थ थे उनका शुक्रवार शाम को घर घर जाकर सत्यापन ई केवाईसी कर उनको गेहूं वितरण किया गया। जिससे गेहूं बंद होने की डर खिले चेहरे के रूप में बदल कर डीलर का आभार व्यक्त किया गया। भाटी ने बताया की ग्राम पंचायत मोतीसरा की मृत्यु,शादी,और बाल आधार वाले को छोड़ शत प्रतिशत केवाईसी लगभग पूर्ण हो गई है। आगे इनको राज्य की अहम योजना होम डिलीवरी वितरण प्रणाली से गेहूं भी आगामी माह में भी वितरित किया जायेगा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत ई मित्र संचालक निर्मल कुमार भी साथ में रहे।


