DP NEWS MEDIA
जिले में रेल विस्तार और नई रेल सेवा शुरू करने की मांग की
बालोतरा। पचपदरा विधायक डॉ. अरुण चौधरी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव से शिष्टाचार मुलाकात कर जिले में रेल सेवा के विस्तार पर चर्चा की।
पचपदरा विधायक डॉ. अरुण चौधरी ने बताया कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव से जिले में बाड़मेर यशवंतपुर एक्सप्रेस (14805/14806) का प्रतिदिन संचालन करने पर चर्चा की गई। बाड़मेर यशवंतपुर एक्सप्रेस 14805/14806 जो सप्ताह में एक दिन बाड़मेर से यशवंतपुर तक चलती है। बाड़मेर से लंबी दूरी की एकमात्र ट्रेन बाड़मेर से हजारों यात्री प्रतिदिन महाराष्ट्र, कर्नाटक की और सफर करते है। सफर के दौरान उनके आवागमन में अनेकों प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बाड़मेर-बालोतरा-समदड़ी-जालोर-भीनमाल (राजस्थान) होकर अहमदाबाद (गुजरात) तक नई ट्रेन के संचालन एवं नवजीवन एक्सप्रेस-12655/12656 नवजीवन एक्सप्रेस का विस्तार कर बाड़मेर (राजस्थान) से चैन्नई (तमिलनाडु) व चैन्नई (तमिलनाडु) से बाड़मेर (राजस्थान) तक बढ़वाने की मांग की। जिले में रेल सेवा के विस्तार से बाड़मेर-बायतु बालोतरा-समदड़ी-मोकलसर-भीलडी जैसे स्टेशनों पर ट्रेन के इंतजार एवं बसों की भीड़ में जो यात्री अनावश्यक परेशान होने वाले यात्रियों को यात्रा करने में सहूलियत होगी।
