आओ करे रक्तदान,विश्व रक्तदान दिवस पर आज विशेष

प्रवीण सिसोदिया (रिपोर्टर)

विश्व रक्तदान दिवस पर आज विशेष!
मारवाड़ रक्त सेवा संस्थान जोधपुर के अध्यक्ष बुधाराम सांखला ने बताया रक्तदान कर किसी का जीवन बचाना सबसे बड़ी मानव सेवा व पुण्य का कार्य हैं! हालांकि पिछले कुछ दशकों से रक्तदान करने में लोग पीछे हट जाते थे,रक्तदान के प्रति लोगों के दिल में कुछ भ्रांतियों थी कि शरीर में कमजोरी आ जाएंगी, बीमारियों घेर लेंगी इत्यादि! जिससे रक्तदान को लेकर लोग रुचि नहीं दिखाते थे लेकिन समय के साथ विशेष कर पढ़े लिखे युवाओं में पिछले एक दशक से रक्तदान के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है इस उत्साह में सोशल मीडिया ने आग में घी का काम करते हुए इस उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया हैं,व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से रक्तदान को लेकर युवा हाथों हाथ संपर्क बना जरूरतमंद की चन्द मिनटों में ही उनके रक्त की जरूरत को पूरा कर जीवनदान जैसा पुण्य कमा रहे हैं कुछ लोगों की पहल करने की वजह से अब रक्तदान करने में काफी जागरूकता आई है रक्तदान जैसे महान कार्य को बढ़ावा देने के लिए हम सभी कार्यकर्ताओं और युवाओं ने मिलकर मारवाड़ रक्त सेवा संस्थान जोधपुर के नाम से संस्था का पंजीकरण करवाया ताकि शहर वह गावों से आने वाले मरीजों के लिए समय पर रक्त उपलब्ध हो सके और इस संस्थान से जुड़े रक्तदाता 24 घंटे व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सक्रिय रहते है और आने वाली सभी रिक्वारमेंट को पूरा करते है रोजाना  पांच से सात लाइव डोनर अलग अलग ब्लड बैंको में भेजकर रक्त की पूर्ति करवा रहे है ताकि रक्त की कमी से किसी की जान बचाई जा सके इसके लिए संस्थान द्वारा ब्लड हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है 9799126158,9854543838

DP NEWS MEDIA

DP NEWS :सच खबरें का... डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके आमजन और सरकार का ध्यान आकर्षित करते है। सच पहलुओं को बताना ही हमारा परम कर्तव्य है।

https://dpnewsmedia.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!