डीपी न्यूज मीडिया
बालोतरा। भीषण गर्मी में आमजन को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने पहल करते हुए निःशुल्क पेयजल परिवहन सेवा की शुरुआत की।
पचपदरा विधायक अरुण कुमार चौधरी ने ग्रामीण क्षेत्र में निःशुल्क पेयजल परिवहन सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिक्षण अभियंता बाबूलाल मीणा समेत जल विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ आमजन उपस्थित रहे।
जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिक्षण अभियंता बाबूलाल मीणा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में शुरू की गई निःशुल्क पेयजल परिवहन सेवा के माध्यम से अभाव ग्रस्त गांव और ढाणियों में पेयजल आपूर्ति को सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निःशुल्क पेयजल परिवहन सेवा के तहत कल्याणपुर, पाटोदी और बालोतरा के ग्रामीण क्षेत्रों में 4 टैंकर और 3 टैक्टर के माध्यम से अभाव ग्रस्त गांव और ढाणियों में पेयजल आपूर्ति की जाएगी। इसके साथ बालोतरा शहर में भी एक टैंकर उपलब्ध रहेगा, जिसके माध्यम से जिला मुख्यालय पर जलापूर्ति की जाएगी।
उन्होंने बताया कि रविवार को कल्याणपुर के शिव नगरी, वाडीयों की ढाणी, पालापुरा भीलों की ढाणी, डोली राजगुरु में टैंकर एवं सितली, बालाजी नगर राठौड़ों की ढाणी और ढाणी सांखला में टैक्टर से पानी की सप्लाई की गई। पाटोदी में ओकातिया बेरा, क्यार और मेघवालों के मोहल्ले में पेयजल उपलब्ध करवाया गया। इसी तरह बालोतरा के रेबारियों की ढाणी, आकड़ली बक्सीराम और सुथारों की ढाणी में निःशुल्क पेयजल उपलब्ध करवाया गया। बालोतरा शहर की सांसी कॉलोनी में भी टैंकर के माध्यम से निःशुल्क पेयजल उपलब्ध करा आमजन को राहत पहुंचाने का कार्य किया गया।


