DP NEWS MEDIA
बालोतरा। लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान चुनाव के लिए अधिग्रहित वाहनों को 23 अप्रेल को सायं 6 बजे तक राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर में अपनी उपस्थिति देनी होगी।
जिला परिवहन अधिकारी बालोतरा राजेन्द्र मारू ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव-2024 को लेकर चुनाव के लिए वे सभी बसे, मिनी बसें एवं बोलेरो, तूफान, अन्य वाहन जिनका अधिग्रहण किया गया है, वे नियत समय पर 23 अप्रेल को सायं 5 बजे तक राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर में अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करें अन्यथा संबंधित वाहन स्वामियों एवं वाहन चालकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 (1951 का 43) की धारा 160 के तहत कार्यवाही की जायेगी तथा वाहन की पंजीयन व परमिट एवं वाहन चालक के लाईसेंस निलंबन की कार्यवाही की जायेगी।