डीपी न्यूज मीडिया
व्यवस्थाऐं सुधारने के दिए निर्देश
बालोतरा। शनिवार को जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिणधरी का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक सुधारात्मक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर करीब 1 घंटे तक अस्पताल में व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण दौरान जिला कलक्टर ने ओपीडी, पंजीयन कक्ष, दवा वितरण केन्द्र, इमरजेंसी वार्ड समेत सभी वार्डों का निरीक्षण किया। इसके साथ एक्सरे कक्ष, लेबोरेट्री, लेबर रूम, टीकाकरण कक्ष, ऑपरेशन थियेटर, स्टोर, कार्यालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल जिला कलक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद मरीजों से फीडबैक लिया। निरीक्षण दौरान चिकित्सा कर्मियों के नहीं मिलने पर जिला कलक्टर ने नाराजगी जताई तथा सभी कर्मचारियों को समय पर अपनी सेवाएं देने के निर्देश दिए। उन्होंने
सभी कक्षों का निरीक्षण कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सफाई व्यवस्था को भी सुधारने के लिए चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने अलग-अलग कक्षों में रखी अनुपयोगी सामग्री एकत्र कर कमेटी गठित करके उसकी नीलामी करवाने, उपयोगी सामग्री का अस्पताल में जरूरत के अनुसार निर्धारित स्थानों पर रखकर उपयोग शुरू करने, रोशनी व्यवस्था को सही करवाने, आवश्यक मरम्मत कार्य करवाने, अतिरिक्त ओपीडी रजिस्ट्रेशन एवं ओपीडी कक्ष शुरू करने, नियमित साफ-सफाई कार्य करने, सॅण्टर की पाईंट बनाकर सभी कक्षों की चाबी रखने, उपस्थिति रजिस्टर को व्यवस्थित संधारित करने एवं अनुपस्थित कार्मिकों का नोटिस जारी कर वेतन रोकने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर यादव ने चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को 45 दिन में सभी व्यवस्थाएँ सुधारने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार, बीसीएमओ समेत चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं स्टॉफ उपस्थित रहे।




