डीपी न्यूज मीडिया
उपखंड कार्यालय में हुआ बैठक का आयोजन, दिए आवश्यक निर्देश
बालोतरा। 16 फरवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के संबंध में उपखंड अधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी राजेश कुमार ने सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 16 फरवरी को विकसित भारत विकसित राजस्थान कार्यक्रम प्रातः 10 बजे शुरू होगा। इस कार्यक्रम में पांच से छ हजार लाभार्थी भाग लेंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों को लाभार्थियों के बैठने, पेयजल और आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के विडियो का प्रसारण किया जाएगा जिसके लिए पर्याप्त एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवागमन को सुगम बनाने के लिए बेरिकेटिंग करने, पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा कार्यक्रम स्थल पर संकेतक का उपयोग करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पीएम मोदी सेल्फी बूथ एवं राम मन्दिर कटआउट सेल्फी बूथ के निर्देश दिए। उन्होंने नमो वाट्सअप चैनल एवं नमो एप के क्यू आर कोड के स्टीकर जगह-जगह पर लगाने के साथ उपस्थिति लाभार्थियों को क्यू आर कोड स्कैन करके एप को डाउनलोड करने की अपील करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक दवाओं के साथ मेडिकल टीम उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में नगर परिषद आयुक्त मघराज डूडी, विकास अधिकारी महेश सिंह राठौड़, तहसीलदार इमरान खान समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
–
