सहायक कलेक्टर कोर्ट, सिवाना जिला बालोतरा के पीठासीन अधिकारी दिनेश विश्नोई के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने तथा स्थानान्तरण होने तक बार संघ सिवाना द्वारा न्यायिक कार्यों 19वें दिन भी जारी।

डीपी न्यूज मीडिया

निवेदन अध्यक्ष जिला बालोतरा की ओर से निम्न प्रकार है-

उपखंड सिवाना बार संघ, सिवाना के समस्त अधिवक्ताओं की मांग की कि सहायक कलेक्टर कोर्ट सिवाना जिला बालोतरा के पीठासीन अधिकारी दिनेश विश्नोई द्वारा सहायक कलेक्टर कोर्ट सिवाना के न्यायालय में विधि विरुद्ध वकीलों की अनुपस्थिति में पत्रावली पेशी पर लेकर फैसला करने तथा नये राजस्व वाद प्रस्तुत करने पर पत्रावली अन्तरीम स्थगन मांगने पर लम्बे समय तक रोकना तथा उचित आदेश नहीं कर अधिवक्तागण के साथ तानाशी रवैया अपनाते से बार संघ में रोष है।

  1. बार संघ का कहना है की पीठासीन अधिकारी द्वारा न्यायालय में अधिवक्ता को बोलने नहीं दिया जाता है तथा पत्रावलियों में नियत तिथि से पूर्व पत्रावली को फैसल करना तथा पीठासीन अधिकारी द्वारा स्वयं के नियम न्यायालय में लागू करना तथा विधि द्वारा प्रदत्त कानून की पत्रावलियों में कार्यवाही नहीं होती है।
  2. साथ ही पीठासीन अधिकारी द्वारा पक्षकारों को बुलाकर उनसे मिलावट कर लेन-देन कर न्यायालय की पत्रावली में नियत तारीख से पूर्व बिना सुनवाई एवं बिना विरोधी अधिकवक्ता को सूचना दिये तथा बिना सुने फैसला कर देते हैं।
  3. जिससे बार संघ सिवाना अधिवक्ता द्वारा नये वाद पत्र प्रस्तुत करने पर वाद पत्र को साईड में रख दिया जाता है, तथा उसे एक सप्ताह बाद दर्ज किया जाता है, तथा उस पर कोई आदेश नहीं किया जाता है तथा जान बुझ कर प्रकरण की कार्यवाही में उदासीनता बरते हुए कोई आदेश नहीं दिया जाता है तथा पक्षकारों से मिलावट कर उसमें मनमाने तौर पर उनकी मर्जी से कई फाईलों में उसी दिन दर्ज कर आदेश पारित कर दिया जाता है। जबकि कई फाईलों में कई माह तक भी कोई आदेश नहीं किया जाता हैं।
  4. न्यायालय में पक्षकारों को समय पर न्याय नहीं मिल पा रहा है। न्यायालय का काम किसी भी तरह से सन्तोषजनक नहीं है तथा विधि अनुरूप नहीं होता है।

जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर बताया की उपखण्ड अधिकारी, सिवाना, जिला बालोतरा के पीठासीन अधिकारी दिनेश विश्नोई के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कर तुरन्त अन्यत्र स्थानान्तरकरण करवाकर पक्षकारों को राहत प्रदान करावें।

  1. यह है कि जिला अभिभाषक संघ बालोतरा का ही एक भाग सिवाना बार एसोसियेशन है, जहां उक्त पीठासीन अधिकारी के विरूद्ध विगत 19 रोज से उनके कार्यों का बहिष्कार किया जा रहा है, परन्तु अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है।

पीठासीन अधिकारी महोदय को हटाकर बार एवं बैंच के मध्य मधुर संबंध कायम करने हेतु।,-

अधिवक्ताओं के मध्य हमेशा अति मधुर संबंध कायम रहते हुए, न्यायिक कार्यवाही का निर्वहन

सदा अति निर्मल एवं स्वच्छ रहा है।

अन्यथा बार संघ सिवाना सहित प्रदेश भर से आक्रोश प्रदर्शन किया जाएगा दिनेश विश्नोई के विरूद्ध उचित एवं आवश्यक कार्यवाही अमल में लाते हुए बार एवं बैंच के मध्य मधूर संबंध कायम करने हेतु कार्यवाही करावें अन्यथा बार हितों के मध्यनजर हमें भी कठोर कदम उठाने हेतु मजबूर होना पड़ेगा ।

DP NEWS MEDIA

DP NEWS :सच खबरें का... डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके आमजन और सरकार का ध्यान आकर्षित करते है। सच पहलुओं को बताना ही हमारा परम कर्तव्य है।

https://dpnewsmedia.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!