DP NEWS MEDIA
बालोतरा। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बैकिंग सुविधाओं के विस्तार एवं पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उदेश्य से शुरू की गई देव ऋण योजना अतंर्गत 1588 पशुपालकों का 25.40 करोड़ की ऋण स्वीकृत की गई।
जिला अग्रणी बैंक अधिकारी रमेश कालमा ने बताया कि जिला कलक्टर के मार्गदर्शन में जिलें के कुल 1588 पशुपालकोें को देव ऋण योजना से लाभान्वित करते हुए कुल 25.40 करोड़ रूपये की ऋण राशि स्वीकृत की गई है। उन्होने बताया कि इसमें मुख्यतः स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया ने 1074, राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक ने 270 एवं पंजाब नेशनल बैंक ने 221 ऋण आवेदन स्वीकृत कर पशुपालकों को ऋण योजना से लाभान्वित किया।
उन्होने बताया कि इन पशुपालकों के अलावा 114 ऐसे पशुपालकों को भी पशुपालन हेतु ऋण स्वीकृत किया जा रहा है, जो पहले से ही बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ ले रहे है। कुल आवेदनों में 70 प्रतिशत पशुपालक ऐसे है जो पहली बार बैंक की ऋण सुविधा प्राप्त कर रहे है। देव ऋण योजना में गिड़ा, बायतु, सिणधरी से सर्वाधिक आवेदन प्राप्त हुए है। इन सभी स्वीकृत ऋण राशि को जल्द ही एक साथ पशुपालकों के बैंक खातों में स्थानान्तरित किया जायेगा।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने बताया कि देव ऋण योजना के द्वितीय चरण में 3474 आवेदन प्राप्त हुए है। जिसमें पंचायत समिति कल्याण्पुर से 194, गिड़ा से 1209, पाटोदी से 471, पायलाकला से 101, बायतु से 277, बालोतरा से 369, समदड़ी से 172, सिणधरी से 380 एवं सिवाणा से 301 ऋण आवेदन प्राप्त किये गये है। जिसमें से 900 ऋण आवेदनों का सत्यापन किया जा चुका है, शेष आवेदन प्रक्रियाधीन है। जिन्हे शीघ्र ही देव ऋण योजना से लाभान्वित किया जायेगा।