DP NEWS MEDIA
साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार के आदेशानुसार रविवार को मोतीसरा में असाक्षरों का प्रथम एसेसमेंट टेस्ट
आयोजित हुआ।
मोतीसरा पीईईओ और केन्द्राधीक्षक मांगीलाल राजपुरोहित ने बताया कि साक्षरता प्रभारी पंचायत शिक्षक तगाराम के अच्छे कम्युनिकेशन और मेहनत से असाक्षरों ने लक्ष्यानुसार शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज हुई जिससे बुनियादी साक्षरता परीक्षा का शानदार एवं सफल आयोजन हुआ। परीक्षा में 21पुरुष और 39 महिलाएं सहित 60 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। इस दौरान सुपरवाइजर पुलकित कुमार, वीक्षक विरेन्द्र सिंह, नेमाराम माली और शेराराम बामणिया ने सेवाएं दी।



ब्लॉक कोर्डिनेटर ने किया आकस्मिक निरीक्षण
मोतीसरा में आयोजित बुनियादी साक्षरता परीक्षा का सिवाना साक्षरता एवं सतत शिक्षा ब्लॉक समन्वयक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने आकस्मिक निरीक्षण कर परीक्षा का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा का संचालन व्यवस्थित मिलने पर साक्षरता प्रभारी तगाराम केन्द्राधीक्षक मांगीलाल राजपुरोहित सहित असाक्षरों को धन्यवाद दिया।