मोकलसर@डीपी न्यूज मीडिया
मोकलसर क्षेत्र के अर्जियाणा ग्राम पंचायत के नवीन भवन मिनी सचिवालय का लोकार्पण कार्यक्रम सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, सिवाना विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी , जिला परिषद सदस्य सिंणगारी देवी विश्नोई भाजपा सिवाना मंडल अध्यक्ष नगसिंह राजपुरोहित, भाजपा जिला मंत्री सोहनसिंह भायल, भाजपा नेता विरसिंह सेला, और पंचायत समिती सदस्य ममता विश्नोई के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। विधायक हमीरसिंह भायल सहित अतिथियों का ग्राम पंचायत एवम ग्रामवासियों ने ढोल धमाकों के साथ स्वागत किया गया। विधायक सहित अतिथियों ने ग्राम पंचायत के मुख्य गेट पर फीता काटकर अनावरण पट्टिका का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक हमीरसिंह भायल ने बताया की वर्तमान सरकार ग्राम पंचायत को सुदृढ़ बनाने और प्रत्येक ग्राम पंचायत का समग्र विकास करने को अग्रसर हैं । विधायक ने बताया की भाजपा सरकार ने इस बार सिवाना विधानसभा को दिल खोलकर बजट दिया हैं जिससे सिवाना का चहुंमुखी विकास होगा हम मुख्यमंत्री महोदय को धन्यवाद देते हैं। कार्यक्रम को ने भी संबोधित किया। ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी भगाराम राजपुरोहित ने सभी अतिथियों के स्वागत में स्वागत भाषण दिया। ग्राम पंचायत की सरपंच सुंदर देवी गर्ग ने सभी अतिथियों और ग्रामीणों का आभार प्रकट किया। ईस मौके पर देवन्दी सरपंच नारायणसिंह,मोकलसर सरपंच घेवरचंद सैन, मायलावास सरपंच अशोक सिंह राजपुरोहित, कुसिप सरपंच हुकमसिंह खींची, भीमगोड़ा सरपंच उमेश सागर, मोतीसरा सरपंच फतेहसिंह डाबली,समीति पीओ गुणेशराम चौधरी, शिक्षाविद् तोगाराम गर्ग अर्जियाना, कनिष्ठ सहायक सूजाराम भील, उप सरपंच राजूसिंह बालावत ,वार्ड पंच खीमी देवी, सुश्री रेशमी कुमारी, जेठूसिंह, गीगाराम, मंजुला राजपुरोहित, प्रमोद कुमार सहित नरेंद्र कुमार गर्ग, भीमाराम गर्ग, ओमाराम , मोहन सिंह सोढा, सुमेर सिंह , विक्रम सिंह टिटोपा,छैलसिंह, हंजारसिह, पेमाराम, मेहराराम देवासी, भगवानाराम मेघवाल, खीमसिह भायल, सुजानसिंह टीटोपा ,मंगलसिह, वैरीलाल, रामचंद्रजी, भैराराम देवासी, विरमाराम देवासी, राणाराम प्रजापत,मंगलाराम मेघवाल, जगाराम मेघवाल, ताराचंद गरग मुरलीधर,धर्माराम मेघवाल, नेमाराम मेघवाल, चौथाराम भील, बाबुराम भील, मोडनाथ स्वामी, समाजसेवी मांगीलाल गरग,गोविंददास ,मदनदास, हीरालाल सुथार, चंदूलाल सुथार, आसुराम सुथार, इंद्रमल सेन, राम सिंह दहिया, भारताराम भील , बीजाराम भील सहित अर्जियाना, लुदराडा, एवम नया लुदराडा के ग्रामीण उपस्थित थे।



रिपोर्टर : प्रवीण सिसोदिया