DP NEWS MEDIA
बालोतरा। भणियाणा गांव में परियोजना मुख्य पाईप लाईन लीकेज होने के कारण परियोजना से जुडे सभी गांवो व बालोतरा शहर की नहरी जलापूर्ति दो से तीन दिवस तक बाधित रहेगी।
जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता जीतेश कुमार मीणा ने बताया कि भणियाणा गांव में परियोजना मुख्य पाईप लाईन लीकेज होने के कारण परियोजना से जुडे सभी गांवो व बालोतरा शहर की नहरी जलापूर्ति दो से तीन दिवस तक बाधित रहेगी।
उन्होंने जल उपभोक्ताओ से पानी का मितव्यता के साथ उपयोग करने की अपील की।
