बालोतरा जिला सचिव पद पर पारसमल मेघवाल को नियुक्त होने पर किया बहुमान
डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान जयपुर युवा शाखा युवा प्रकोष्ठ कार्यकारणी हुई गठित
सिवाना क्षेत्र के मायलावास निवासी पारस मेघवाल सामाजिक कार्यकर्ता के साथ समाज सेवा ओर भामाशाह में भी अग्रसर है
बालोतरा जिला सचिव की जिम्मेदारी मिलने के बाद उपखण्ड सिवाना क्षेत्र में जगह जगह हो रहा है बहुमान पारस मेघवाल बालोतरा ज़िला सचिव बनने के बाद पहली बार आए मोकलसर चौराया पर वी रेड्डीमेंट साफा हाऊस तो युवाओं में दिखा उत्साह और पारस मेघवाल का किया साफा पहनाकर स्वागत और सभी युवाओं ने दी बधाई वहीं पारसमल मेघवाल के ज़िला सचिव बनने पर बालोतरा जिले के युवाओं सामाजिक कार्यकर्ताओ और ग्रामीणों में दिखी खुशी की लहर वी रेड्डीमेंट साफा हाऊस पर विक्रम मेघवाल रमणीया गेना राम सैला तगाराम मोतीसरा भैरा राम धीरा हस्तीमल महिलावास विक्रम रमणीया भरत मेघवाल श्रवण विनोद भट्टाराम ओर अन्य युवा रहें उपस्थित।
